श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव के अलावा इन एक्टर्स पर भी लुटाया जा रहा है प्यार

श्रीकांत मूवी 10 मई 2024 को सिनेमा घर में रिलीज़ हो गई है जिसमें राजकुमार राव का शानदार अभिनय दिखाई दे रहा है

शरद केलकर की आवाज़ तो दमदार है ही सही लेकिन उनकी एक्टिंग पर भी शक नहीं किया जा सकता उन्होंने श्रीकांत मूवी में रवि मैंथा का किरदार निभाया है

राजकुमार राव एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं ये तो आपको पता चल ही गया होगा श्रीकांत की फिल्म देखकर राजकुमार राव ने बहुखूबी से किरदार को निभाया है

राजकुमार राव ने फिल्म की कहानी के द्वारा हमको बताया कि फिजिकल कमजोरी हमारे सपनों को नए रोक सकती है

Alaya F ने वीरा स्वाति का किरदार बड़ी ही शिद्दत से निभाया है जिसे वह अन्य एक्टर्स पर भारी पद पढ़ रही है

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है तुषार हीरानंदानी जिनकी पिछली फिल्म सांड की आंख जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर देखने को मिली थी

Fill in some text

ज्योतिका ने हर मूवी की तरह इस मूवी में भी शानदार अभिनय कर के सभी को असमंजस में डाल दिया है इस फिल्म में उन्होंने टीचर किरदार निभाया है

शरद केलकर की आवाज़ तो दमदार है ही सही लेकिन उनकी एक्टिंग पर भी शक नहीं किया जा सकता उन्होंने श्रीकांत मूवी में रवि मैंथा का किरदार निभाया है