Bhakshak Movie Review
भूमि की अब तक जितनी भी फिल्म आई है यह फिल्म उन सभी से हटके हैं आज के दौर में देखे तो कई फिल्म आ रही है लेकिन बहुत ही कम फिल्म अच्छी देखने को मिलती है पिछले साल बहुत सी फिल्म रिलीज हो गई है लेकिन इस फिल्म का कॉन्सेप्ट सबसे अलग है कैसे इंसान जानवर बनते हैं ये फिल्म हमें बताती है फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
फिल्म कैसी है
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से दिखाई गई है जिसको देखने के बाद आप रुह तक कांप उठती हैं फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य जिनको देखने के बाद आप भूल जाएंगे आप ऐसी स्थिति में रह रहे हैं जहां इंसानों की दरिंदगी दिखती है आप फिल्म की शुरुआत होने से पहले आपका मन करेगा कि आप यहां फिल्म नहीं देखेंगे लेकिन आप यहां फिल्म देखना चाहेंगे क्योंकि इसमें इंसानियत के शर्म साथ होती है वह हमको दिखाया जाएगा
भूमी पेडनेकर एक पत्रकार और गृहिणी के रोल को किस तरह से निभाती हूं ये फिल्म की सबसे बड़ी अहमियत और खासियत है फिल्म में आपको कहीं बोरियत महसुस नहीं होती ये फिल्म आपको सच्ची घटना से रूबरू करवाएगी
Direction
फिल्म में एक्टर की जितनी अहमियत होती है हमसे कहीं ज्यादा डायरेक्टर की अहमियत होती है क्यूकी निर्देशक ही फिल्म को अच्छे से इंट्रोड्यूस करता है पुलकित द्वार किस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है और एक्टिंग भी फिल्म इधर-उधर घूमती नहीं है यहां फिल्म डायरेक्टर मुद्दे पर बात करती है अगर फिल्म अच्छी ना हो तो उनको बनाने का फायदा क्या है लेकिन यहां एफआईआर 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी
Acting Bhakshak Movie Review: Bhumi ने एक्टिंग से किया सबको मंत्रमुग्ध | Review | Cast | Story |Acting
भूमि पेडनेकर ने अब तक इस फिल्म में जो एक्टिंग की है वहां किसी की भी फिल्म मैं नहीं है उसमें इमोशन है उनकी पत्रकारिता दिखती है और इंसानियत दिखती है फिल्म बहुत ही शानदार बनी है 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्म है भूमि के साथ-साथ सबकी एक्टिंग अच्छी है फिल्म को आपकी कुर्सी से उठने नहीं देगी फिल्म में दमदार एक्टिंग के साथ-साथ दमदार डायरेक्शन भी है
Bhakshak Movie का ट्रेलर
फिल्म की जबरदस्त Cast
फिल्म ‘भक्षक’ की रीढ़ को मजबूत करने में न केवल संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, सत्य काम आनंद, मुरारी कुमार, दुर्गेश कुमार, साई तम्हणकर, और समता सुधीक्षा के सहायक कलाकारों ने बड़ा योगदान दिया है, बल्कि फिल्म की नायिका भूमि पेडनेकर का भी विशेष महत्व है।
भूमि ने वैशाली सिंह के किरदार में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने बिहारी लहजे को ठेठ पकड़ने में मेहनत की है, और उनका योगदान फिल्म को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में है। फिल्म में उनका काम उन्हें सराहनीय बनाता है, खासकर जब उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ बुलंद की। उनकी फिल्म में एक बेहतरीन उपस्थिति रही है,
जिससे उन्हें काम करने का और अधिक साहस मिलेगा। उनका संदेश भी महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्होंने समाज में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। फिल्म का क्लाइमेक्स उनके लंबे भाषण से भरा है, जो फिल्म को अधिक महत्वपूर्ण बनाता है। इससे साबित होता है कि भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का पूरा उपयोग किया है।