चंदू चैंपियन और शैतान मूवी को पीछे छोडकर बनी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गयी है 

मुंज्या 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित है 

मुंजा फिल्म को भारतीय सिनेमा घर मे 7 जून 2024 को रिलीज़ किया गया था जो 2024 की एक सुपरहिट फिल्म बन गयी है

मुंज्या को IMDb द्वारा 7.2 की रेटिंग मिली है लोगो को इसकी कहानी बहुत पसंद आई है 

अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज देखने को मिलेंगे 

Category

By Style-ish Mag October 12, 2020

₹30 करोड़ के बजट मैं बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹108 करोड़ से अधिक की कमाई की और 2024 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

मुंज्या ने अपने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया था दूसरे दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन जिस में काफी ग्रोथ दिखाई दी और 8 करोड़ की कमाई की 

मुंज्या मूवी ने अपने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ की कमाई की मुंज्या ने अपने पहले हफ्ते में ही अपनी फिल्म का बजट वसूल कर लिया

2

इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 32.65 करोड़ की कमाई की और तीसरे हफ्ते में 22.5 करोड़ की कमाई हुई जो कुल मिलाकर 110 करोड़ हो गयी

फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है इस वजह से इस फिल्म को इतनी सफलता मिली इस फिल्म का कनेक्शन शायद स्त्री 2 से हो सकता है